टीवी के सबसे पॉपुलर डेली शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के पांचवें संस्करण में बिहार के सुशील कुमार ने पांच करोड़ रुपये का इनाम जीत लिया है इस तरह से वह केबीसी 5 में अब तक सबसे ज्यादा नकद जीतने वाले सबसे पहले प्रतिभागी बन गये हैं।
सुशील कुमार पेशे से कम्प्यूटर ऑपरेटर और शिक्षक इनकी मासिक आय प्रतिमाह 6,000 रुपये है। लेकिन अब इनका सारा सपना पूरा हो जाएगा। इन्होंने बेहद ही समझदारी और सूझबूझ के साथ सारे पड़ाव पार कर इतनी बड़ी धन राशी अपने नाम कर ली है।
केबीसी की यह कड़ी दो नवम्बर को प्रसारित होगी। हम आपको बता दें कि केबीसी के पहले संस्करण में मुंबई के हर्षवर्धन नवाठे ने सबसे पहले करोड़पति बने थे इन्होंने एक करोड़ रुपये जीता था। इनके बाद 2004 में झारखण्ड के राहत तसलीम ने एक करोड़ रुपये का इनाम जीता था।
No comments:
Post a Comment