Friday, October 28, 2011

करोड़पति बनने के बाद आईएएस अफसर बनना चाहते हैं सुशील


सुशील कुमार टेलिविजन शो ' कौन बनेगा करोड़पति - 5' के जरिए पांच करोड़ जीतने के बाद घर बनाने के साथ ही बड़े और छोटे भाई को बिजनेस में सेटल करना चाहते हैं। इसके अलावा वह सिविल सर्विस की तैयारी करके अपना करियर भी संवारना चाहते हैं। पैसे की कमी की वजह से वह अपना यह सपना अभी तक पूरा नहीं कर पाए।

27 साल के सुशील ने मुंबई से फोन पर कहा, 'सब कुछ एकदम अलग दिख रहा है। मैं अब भी एहसासों में गोते लगा रहा हूं। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं पांच करोड़ रुपये जीतूंगा।'

यह केबीसी में सुशील की दूसरी कोशिश थी। सुशील शो में 25 लाख रुपये जीतने के मकसद के साथ आए थे। उन्होंने इससे 20 गुना ज्यादा रकम जीती।

उन्होंने कहा, 'मैं शो में यह सोचकर आया था कि मैं अपने साथ कम से कम 25 लाख रुपये घर ले जाऊंगा लेकिन ईश्वर की कृपा से मैंने पांच करोड़ रुपए जीते। टैक्स काट कर मुझे कम से कम 3.5 करोड़ रुपये मिलेंगे, जो मेरे लिए पर्याप्त हैं।'

सुशील कुमार बिहार के पूर्वी चंपारण के रहने वाले हैं। वह एक कम्प्यूटर ऑपरेटर के तौर पर काम करते थे इसलिए यह शो जीतना उनकी जिंदगी की एक बड़ी घटना है।

उन्होंने बताया, 'जब से मैं जीता हूं तब से मेरे पास लगातार परिवारवालों और दोस्तों के फोन आ रहे हैं। यहां तक कि वे लोग भी बधाई दे रहे हैं जिनसे मैं कभी-कभार ही मिलता था। यह एक अद्भुत एहसास है। मैंने शो के लिए खास तैयारी नहीं की थी। मुझे इस बात का अनुमान था कि वहां क्या पूछा जा सकता है और मेरे पास जो किताबें थीं उन्हें पढ़कर थोड़ी-बहुत तैयारी की थी।'


सुशील कुमार शादीशुदा हैं और वह पांच भतीजे-भतीजियों वाले एक बड़े संयुक्त परिवार में रहते हैं।

उन्होंने बताया, 'सबसे पहले मैं नया घर बनवाऊंगा। मेरा छोटा भाई कपड़े की दुकान पर सेल्समैन का काम करता है और मुश्किल से 1,500 रुपये महीना कमा पाता है। मैं उसे नया बिजनेस शुरू करने में मदद करूंगा ताकि उसके जीवन में स्थायित्व आ सके। बड़े भाई को एक नई दुकान खोलने में मदद करने की भी योजना है।'

मनोविज्ञान में ग्रैजुएट सुशील कुमार सिविल सर्विसेज एग्जाम में बैठना चाहते थे लेकिन पैसे की कमी के चलते उनका यह सपना पूरा न हो सका।

उन्होंने कहा, 'अब मेरे पास पर्याप्त पैसा है। मैं अपने परिवार की भी मदद कर सकता हूं और मेरा सपना भी पूरा कर सकता हूं। मैं दिल्ली जाकर परीक्षा की तैयारी करने की योजना बना रहा हूं।'

source : navbharattimes


Tuesday, October 25, 2011

बिहार के सुशील बने केबीसी के करोड़पति, जीत लिए पूरे 5 करोड़


टीवी के सबसे पॉपुलर डेली शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के पांचवें संस्करण में बिहार के सुशील कुमार ने पांच करोड़ रुपये का इनाम जीत लिया है इस तरह से वह केबीसी 5 में अब तक सबसे ज्यादा नकद जीतने वाले सबसे पहले प्रतिभागी बन गये हैं।

सुशील कुमार पेशे से कम्प्यूटर ऑपरेटर और शिक्षक इनकी मासिक आय प्रतिमाह 6,000 रुपये है। लेकिन अब इनका सारा सपना पूरा हो जाएगा। इन्होंने बेहद ही समझदारी और सूझबूझ के साथ सारे पड़ाव पार कर इतनी बड़ी धन राशी अपने नाम कर ली है।

केबीसी की यह कड़ी दो नवम्बर को प्रसारित होगी। हम आपको बता दें कि केबीसी के पहले संस्करण में मुंबई के हर्षवर्धन नवाठे ने सबसे पहले करोड़पति बने थे इन्होंने एक करोड़ रुपये जीता था। इनके बाद 2004 में झारखण्ड के राहत तसलीम ने एक करोड़ रुपये का इनाम जीता था।

Saturday, September 24, 2011

गया में श्राद्ध करना श्रेष्ठ क्यों माना जाता है?


  • श्राद्ध सिखाते हैं अपनों को याद रखना
  • यहां करें श्राद्ध, होगा पितरों का उद्धार
  • यहां श्राद्ध करने से पितरों को स्वर्ग मिलता है
  • जानिए, कितने प्रकार के होते हैं श्राद्ध
  • जन्म-मरण से मुक्ति दिलाता है यहां किया श्राद्ध
पिण्डदान श्राद्ध के लिए बिहार में स्थित गया तीर्थ को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। पितृ पक्ष में यहां पिण्डदान श्राद्ध के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है। ऐसी मान्यता है कि जिसका भी पिण्डदान श्राद्ध यहां किया जाता है उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। गया तीर्थ को तर्पण, श्राद्ध पिण्डदान के लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों माना जाता है इसके पीछे एक धार्मिक कथा है। अखिल भारतीय ज्योतिष परिषद के राष्ट्रीय महासचिव आचार्य कृष्णदत्त शर्मा के अनुसार वह कथा इस प्रकार है-  

प्राचीन काल में गयासुर नामक एक शक्तिशाली असुर भगवान विष्णु का बहुत बड़ा भक्त था। उसने अपनी तपस्या से देवताओं को चिंतित कर रखा था। उनकी प्रार्थना पर विष्णु अन्य समस्त देवता गयासुर की तपस्या भंग करने उसके पास पहुंचे और वरदान मांगने के लिए कहा। गयासुर ने स्वयं को देवी-देवताओं से भी अधिक पवित्र होने का वरदान मांगा।

वरदान मिलते ही स्थिति यह हो गई कि उसे देख या छू लेने मात्र से ही घोर पापी भी स्वर्ग में जाने लगे। यह देखकर धर्मराज भी चिंतित हो गए। इस समस्या से निपटने के लिए देवताओं ने छलपूर्वक एक यज्ञ के नाम पर गयासुर का संपूर्ण शरीर मांग लिया। गयासुर अपना शरीर देने के लिए उत्तर की तरफ पांव और दक्षिण की ओर मुख करके लेट गया।

मान्यता है कि उसका शरीर पांच कोस में फैला हुआ था इसलिए उस पांच कोस के भूखण्ड का नाम गया पड़ गया। गयासुर के पुण्य प्रभाव से ही वह स्थान तीर्थ के रूप में स्थापित हो गया। गया में पहले विविधि नामों से 360 वेदियां थी लेकिन उनमें से अब केवल 48 ही शेष बची हैं। आमतौर पर इन्हीं वेदियों पर विष्णुपद मंदिर, फल्गु नदी के किनारे अक्षयवट पर पिण्डदान करनी जरुरी समझा जाता है।

इसके अतिरिक्त नौकुट, ब्रह्योनी, वैतरणी, मंगलागौरी, सीताकुंड, रामकुंड, नागकुंड, पांडुशिला, रामशिला, प्रेतशिला कागबलि आदि भी पिंडदान के प्रमुख स्थल हैं।

source: dainikbhaskar

Saturday, June 18, 2011

यह फागुनी हवा - फणीश्वर नाथ रेणु

यह फागुनी हवा
मेरे दर्द की दवा
ले आई...ई...ई...ई
मेरे दर्द की दवा!
आंगन ऽ बोले कागा
पिछवाड़े कूकती कोयलिया
मुझे दिल से दुआ देती आई
कारी कोयलिया-या
मेरे दर्द की दवा
ले के आई-ई-दर्द की दवा!
वन-वन
गुन-गुन
बोले भौंरा
मेरे अंग-अंग झनन
बोले मृदंग मन--
मीठी मुरलिया!
यह फागुनी हवा
मेरे दर्द की दवा ले के आई
कारी कोयलिया!
अग-जग अंगड़ाई लेकर जागा
भागा भय-भरम का भूत
दूत नूतन युग का आया
गाता गीत नित्य नया
यह फागुनी हवा...!


(रचनाकाल : 1956 तथा 'सारिका' के 1 अप्रैल 1979 के अंक में प्रकाशित)

मिनिस्टर मंगरू - फणीश्वर नाथ रेणु

'कहाँ गायब थे मंगरू?'-किसी ने चुपके से पूछा।
वे बोले- यार, गुमनामियाँ जाहिल मिनिस्टर था।
बताया काम अपने महकमे का तानकर सीना-
कि मक्खी हाँकता था सबके छोए के कनस्टर का।
सदा रखते हैं करके नोट सब प्रोग्राम मेरा भी,
कि कब सोया रहूंगा औ' कहाँ जलपान खाऊंगा।
कहाँ 'परमिट' बेचूंगा, कहाँ भाषण हमारा है,
कहाँ पर दीन-दुखियों के लिए आँसू बहाऊंगा।
'सुना है जाँच होगी मामले की?' -पूछते हैं सब
ज़रा गम्भीर होकर, मुँह बनाकर बुदबुदाता हूँ!
मुझे मालूम हैं कुछ गुर निराले दाग धोने के,
'अंहिसा लाउंड्री' में रोज़ मैं कपड़े धुलाता हूँ।

('नई दिशा' के 9 अगस्त, 1949 के अंक में प्रकाशित)

गत मास का साहित्य!! - फणीश्वर नाथ रेणु

गत माह, दो बड़े घाव
धरती पर हुए, हमने देखा
नक्षत्र खचित आकाश से
दो बड़े नक्षत्र झरे!!
रस के, रंग के-- दो बड़े बूंद
ढुलक-ढुलक गए।
कानन कुंतला पृथ्वी के दो पुष्प
गंधराज सूख गए!!
(हमारे चिर नवीन कवि,
हमारे नवीन विश्वकवि
दोनों एक ही रोग से
एक ही माह में- गए
आश्चर्य?)
तुमने देखा नहीं--सुना नहीं?
(भारत में) कानपुर की माटी-माँ, उस दिन
लोरी गा-गा कर अपने उस नटखट शिशु को
प्यार से सुला रही थी!
(रूस में)पिरिदेलकिना गाँव के
उस गिरजाघर के पास-
एक क्रास... एक मोमबत्ती
एक माँ... एक पुत्र... अपूर्व छवि
माँ-बेटे की! मिलन की!! ... तुमने देखी?
यह जो जीवन-भर उपेक्षित, अवहेलित
दमित द्मित्रि करमाज़व के
(अर्थात बरीस पस्तेरनाक;
अर्थात एक नवीन जयघोष
मानव का!)के अन्दर का कवि
क्रांतदर्शी-जनयिता, रचयिता
(...परिभू: स्वयंभू:...)
ले आया एक संवाद
आदित्य वर्ण अमृत-पुत्र का :
अमृत पर हमारा
है जन्मगत अधिकार!
तुमने सुना नहीं वह आनंद मंत्र?
[आश्चर्य! लाखों टन बर्फ़ के तले भी
धड़कता रहा मानव-शिशु का हृत-पिंड?
निरंध्र आकाश को छू-छू कर
एक गूंगी, गीत की कड़ी- मंडराती रही
और अंत में- समस्त सुर-संसार के साथ
गूँज उठी!
धन्य हम-- मानव!!]
बरीस
तुमने अपने समकालीन- अभागे
मित्रों से पूछा नहीं
कि आत्महत्या करके मरने से
बेहतर यह मृत्यु हुई या नहीं?
[बरीस
तुम्हारे आत्महंता मित्रों को
तुमने कितना प्यार किया है
यह हम जानते हैं!]
कल्पना कर सकता हूँ उन अभागे पाठकों की
जो एकांत में, मन-ही-मन अपने प्रिय कवि
को याद करते हैं- छिप-छिप कर रोते- अआँसू पोंछते हैं;
पुण्य बःऊमि रूस पर उन्हें गर्व है
जहाँ तुम अवतरे-उनके साथ
विश्वास करो, फिर कोई साधक
साइबेरिया में साधना करने का
व्रत ले रहा है। ...मंत्र गूँज रहा है!!
...बाँस के पोर-पोर को छेदकर
फिर कोई चरवाहा बाँसुरी बजा रहा है।
कहीं कोई कुमारी माँ किसी अस्तबल के पास
चक्कर मार रही है-- देवशिशु को
जन्म देने के लिए!
संत परम्परा के कवि पंत
की साठवीं जन्मतिथि के अवसर पर
(कोई पतियावे या मारन धावे
मैंने सुना है, मैंने देखा है)
पस्तेरनाक ने एक पंक्ति लिख भेजी:
"पिंजड़े में बंद असहाय प्राणी मैं
सुन रहा हूँ शिकारियों की पगध्वनि... आवाज़!
किंतु वह दिन अत्यन्त निकट है
जब घृणित-क़दम-अश्लील पशुता पर
मंगल-कामना का जयघोष गूँजेगा
निकट है वह दिन...
हम उस अलौकिक के सामने
श्रद्धा मॆं प्रणत हैं।"
फिर नवीन ने ज्योति विहग से अनुरोध किया
"कवि तुम ऎसी तान सुनाओ!"
सौम्य-शांत-पंत मर्मांत में
स्तब्ध एक आह्वान..??
हमें विश्वास है
गूँजेगा,
गूँजेगा!!

अपने ज़िले की मिट्टी से - फणीश्वर नाथ रेणु

कि अब तू हो गई मिट्टी सरहदी
इसी से हर सुबह कुछ पूछता हूँ
तुम्हारे पेड़ से, पत्तों से
दरिया औ' दयारों से
सुबह की ऊंघती-सी, मदभरी ठंडी हवा से
कि बोलो! रात तो गुज़री ख़ुशी से?
कि बोलो! डर नहीं तो है किसी का?
तुम्हारी सर्द आहों पर सशंकित
सदा एकांत में मैं सूंघता हूँ
उठाकर चंद ढेले
उठाकर धूल मुट्ठी-भर
कि मिट्टी जी रही है तो!
बला से जलजला आए
बवंडर-बिजलियाँ-तूफ़ाँ हज़ारों ज़ुल्म ढाएँ
अगर ज़िंदी रही तू
फिर न परवाह है किसी की
नहीं है सिर पे गोकि 'स्याह-टोपी'
नहीं हूँ 'प्राण-हिन्दू' तो हुआ क्या?
घुमाता हूँ नहीं मैं रोज़ डंडे-लाठियाँ तो!
सुनाता हूँ नहीं--
गांधी-जवाहर, पूज्यजन को गालियाँ तो!
सिर्फ़ 'हिंदी' रहा मैं
सिर्फ़ ज़िंदी रही तू
और हमने सब किया अब तक!
सिर्फ़ दो-चार क़तरे 'ध्रुव' का ताज़ा लहू ही
बड़ी फ़िरकापरस्ती फ़ौज को भी रोक लेगा
कमीनी हरक़तों को रोक लेगा
कि अब तो हो गई मिट्टी सरहदी
(इसी से डर रहा हूँ!)
कि मिट्टी मर गई पंजाब की थी
शेरे-पंजाब के प्यारे वतन की
'भगत'

इमेर्जेंसी / फणीश्वर नाथ रेणु

इस ब्लाक के मुख्य प्रवेश-द्वार के समने
हर मौसम आकर ठिठक जाता है
सड़क के उस पार
चुपचाप दोनों हाथ
बगल में दबाए
साँस रोके
ख़ामोश
इमली की शाखों पर हवा
'ब्लाक' के अन्दर
एक ही ऋतु
हर 'वार्ड' में बारहों मास
हर रात रोती काली बिल्ली
हर दिन
प्रयोगशाला से बाहर फेंकी हुई
रक्तरंजित सुफ़ेद
खरगोश की लाश
'ईथर' की गंध में
ऊंघती ज़िन्दगी
रोज़ का यह सवाल, 'कहिए! अब कैसे हैं?'
रोज़ का यह जवाब-- ठीक हूँ! सिर्फ़ कमज़ोरी
थोड़ी खाँसी और तनिक-सा... यहाँ पर... मीठा-मीठा दर्द!
इमर्जेंसी-वार्ड की ट्रालियाँ
हड़हड़-भड़भड़ करती
आपरेशन थियेटर से निकलती हैं- इमर्जेंसी!
सैलाइन और रक्त की
बोतलों में क़ैद ज़िन्दगी!
-रोग-मुक्त, किन्तु बेहोश काया में
बूंद-बूंद टपकती रहती है- इमर्जेंसी!
सहसा मुख्य द्वार पर ठिठके हुए मौसम
और तमाम चुपचाप हवाएँ
एक साथ
मुख और प्रसन्न शुभकामना के स्वर- इमर्जेंसी!


('धर्मयुग'/ 26 जून, 1977 में पहली बार प्रकाशित)